Bihar Board Inter Exam 2025 Class 12th Hindi Chapter 4 Objective Question Answer, Class 12th Hindi Objective Question Answer, Class 12th Arts VVI Objective Question Answer, Class 12th VVI Objective Question Answer Class 12th अर्धनरिश्वर  Objective Question Answer, Class 12th All Subjects Most VVI Objective Question Answer 


Class-12th-Hindi-Chapter-4-Objective-Question-Answer






 4. अर्धनारीश्वर


Q1. नारी और नर एक ही द्रव्य की ढली दो प्रतिमाएँ है —यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है?

(A) ओ सदानीरा

(B) सिपाही की माँ

(C) अर्धनारीश्वर

(D) प्रगीत और समाज 

Ans. (C)


Q2. दिनकर जी को निम्न में से कौन-सा पुरस्कार दिया गया था?

(A) पद्म श्री

(B) पद्म भूषण

(C) पद्म विभूषण

(D) पद्म

Ans. (B)


Q3. 'अर्धनारीश्वर' पाठ के लेखक कौन है? या, 'अर्धनारीश्वर' किसकी रचना है?

(A) नामवर सिंह

(B) रामधारी सिंह 'दिनकर'

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी 

(D) रामचन्द्र शुक्ल

Ans. (B)


Q4. रामधारी सिंह 'दिनकर' की रचना कौन-सी है?

(A) उसने कहा था

(B) जूठन

(C) तिरिछ

(D) अर्धनारीश्वर

Ans. (D)


Q5. दिनकर जी का जन्म बिहार के किस जिले में हुआ था?

(A) समस्तीपुर

(B) बेगूसराय

(C) पटना

(D) भोजपुर

Ans. (B)


Q6. रामधारी सिंह दिनकर के पिता का क्या नाम था ?

(A) जय सिंह

(B) रवि सिंह

(C) राणा सिंह

(D) फूल सिंह

Ans. (B)


Q7. दिनकर जी की पहली काव्य पुस्तके कौन-सी है?

(A) कुरुक्षेत्र

(B) हुंकार

(C) रसवंती

(D) प्रणभंग

 Ans. (D)


Q8. दिनकर जी की पहली कविता किस पत्रिका में प्रकाशित हुई?

(A) छात्र सहोदर

(B) छात्र पत्रिका

(C) छात्र मित्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

Class 12th Hindi Chapter 4 Objective Question Answer 

Q9. दिनकर जी की पहली कविता कब प्रकाशित हुई?

(A) 1920 में

(B) 1925 मे

(C) 1930 में

(D) 1935 में

Ans. (B)


Q10. निम्न में रामधारी सिंह दिनकर की रचना कौन है ? 

(A) शिशुपाल वध

(B) नल दमयंत

(C) उर्वशी

(D) रहस्य कथा

Ans. (C)


Q11. बुद्ध और महावीर ने नारियों को कौन-सा अधिकार दिया?

(A) संन्यास लेने का

(B) भिक्षुणी होने का

(C) पति के त्याग का

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)


Q12. पुरूष जब नारी के गुण लेता है तब वह देवता बन जाता है; किन्तु नारी जब नर के गुण सीखती है तब वह राक्षस हो जाती है।" यह किसका कथन है?

(A) दिनकर जी का

(B) रवीन्द्रनाथ का

(C) प्रेमचन्द का

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (C)


Q13. 'अर्धनारीश्वर' का किस विद्या से संबंध है?

(A) निबंध 

(B) कहानी

(C) एकांकी

(D) व्यंग्य

Ans. (C).


Q14. 'अर्धनारीश्वर' शीर्षक पाठ में कौन स्वयं वृत्त बन गया और नारी को उसने कली मान लिया ?

(A) युवक

(B) युवती

(C) जनता

(D) पुरुष

Ans. (D)


Q15. अर्द्धनारीश्वर शंकर और पार्वती का किस प्रकार का रूप है?

(A) यथार्थ

(B) कल्पित

(C) आदर्श

(D) वास्तविक

Ans. (B)


Q16. नारी तो हम हूँ करी, तब न किया विचार। जब जानी तब परिहरी, नारी महाविकार”—यह पंक्ति किस पाठ से है ?

(A) अर्धनारीश्वर

(B) शिक्षा

(C) सिपाही की माँ

(D) तिरिछ

Ans. (A)


Q17. निम्नलिखित में कौन-सी रचना दिनकर जी की नहीं है?

(A) उर्वशी

(B) रश्मिरथी

(C) जूठन

(D) कुरुक्षेत्र

Ans. (C)


Q18. निम्नलिखित में कौन-सी रचना दिनकर जी की है?

(A) सदियों का संताप

(B) परशुराम की प्रतीक्षा

(C) दरियाई घोड़ा

(D) रसातल यात्रा

Ans. (B)

Class 12th Hindi Chapter 4 Objective Question Answer 

Q19. 'दिनकर' को किस कृति पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ? अथवा, ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित रचना है:

(A) अर्धनारीश्वर

(B) उर्वशी

(C) हुँकार

(D) कुरुक्षेत्र

Ans. (B)


Q20. युद्ध और शांति की समस्या पर लिखी गई काव्यकृति है-

(A) नील कुसुम

(B) कुरूक्षेत्र

(C) द्वंद्वगीत

(D) रश्मिरथी

Ans. (B)


Q21. अर्धनारीश्वर कल्पित रूप है--

(A) शिव और पार्वती का

(B) राम और सीता का

(C) राधा और कृष्णा का

(D) विष्णु और लक्ष्मी का

Ans. (A)


Q22. गांधारी थी-

(A) दुर्योधन की माँ

(B) कृष्ण की माँ

(C) अर्जुन की माँ

(D) बलराम की माँ

Ans. (A)


Q23. प्रेमचंद थे-

(A) गीतकार

(B) कथाकार

(C) फिल्मकार

(D) संगीतकार

Ans. (B)


Q24. 'दिनकर' का जन्म कब हुआ था?

(A) 23 सितम्बर, 1908 को 

(B) 22 दिसम्बर, 1912 को

(C) 28 सितम्बर, 1911 को 

(D) 25 सितम्बर, 1913 को

Ans. (A)


Q25. 'दिनकर' किस युग के कवि है?

(A) भारतेंदु युग

(B) छायावादी युग

(C) छायावादोत्तर युग

(D) नव्यकाव्यांदोलन युग 

Ans. (C)


Q26. 'संस्कृति के चार अध्याय' किसकी कृति है?

(A) गुलाब दास

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) आचार्य सीताराम चतुर्वेदी

(D)रामधारी सिंह 'दिनकर'

Ans. (D)

Class 12th Hindi Chapter 4 Objective Question Answer 

Q27. कौन-सी कृति रामधारी सिंह 'दिनकर' की लिखी हुई है?

(A) शुद्ध कविता की खोज 

(B) पुनर्नवा

(C) स्मृति की रेखाएँ

(D) कविता के नए प्रतिमान

Ans. (A)