Bihar Board Inter Exam 2025 Class 12th Political Science Chapter 4 Objective Question Answer, Class 12th Political Science Objective Question Answer, Class 12th सत्ता के वैकल्पिक केंद्र Objective Question Answer, Class 12th Arts VVI Objective Question Answer, Class 12th VVI Objective Question Answer  Class 12th All Subjects Most VVI Objective Question Answer

Class 12th Political Science Chapter 4 Objective Question Answer



 4. सत्ता के वैकल्पिक केंद्र


1. प्रत्यक्ष प्रजातंत्र किस देश में है?

(a) अमेरिका

(b) भारत

(c) स्वीट्जरलैंड

(d) नेपाल

Ans- (c) स्वीट्जरलैंड


2.पूर्व के नेए आर्थिक बाघों की कोटि में किसे रखा जा सकता है?

(a) जर्मनी

1(b) जापान

(c) मलेशिया

(d) चीन

Ans- (c) मलेशिया


3. समाजवादी बाजारी अर्थव्यवस्था किस देश में स्थापित हुई?

(a) सोवियत संघ

(b) पोलैंड

(c) चीन

(d) क्यूबा

Ans - (c) चीन 


4. यूरोपीय संघ के सदस्यों को किस कोटि में रखा जा सकता है?

(a) सामन्ती राज्य

(b) राष्ट्र-राज्य

(c) परा-राष्ट्र-राज्य

(d) कोई नहीं

Ans - (c) परा-राष्ट्र-राज्य


5.1957 में अपनी स्थापना के समय यूरोपीय संघ का क्या नाम था?

(a) यूरोप का अर्थिक समुदाय

(b) आर्थिक समुदाय

(c) यूरोप का इस्पात व कोयला समुदाय

(d) यूरोपीय संघ

Ans - (a) यूरोप का अर्थिक समुदाय


6. भारत किस संगठन का पूर्ण संवादी भागीदार है?

(a) यूरोपीय संघ

(b) आसियान

(c) आसियान का एशियाई क्षेत्रीय मंच

(d) किसी का नहीं

Ans - (c) आसियान का एशियाई क्षेत्रीय मंच


7. किस देश के साथ भारत ने मित्रता व व्यापार की संधि की जिसकी प्रस्तावना में पंचशील के सूत्र रखे हुए हैं?

(a) सोवियत संघ

(b) संयुक्त राज्य अमरीका

(c) चीन

(d) पाकिस्तान

Ans - (c) चीन


8.कौन-सा देश गाजर व छड़ी की नीति का अनुकरणकर्ता कहा जाता है?

(a) संयुक्त राज्य अमरीका

(b) रूसी संघ

(c) पाकिस्तान

(d) चीन

Ans - (d) चीन


9. किस प्रधानमंत्री ने भारत के चीन के साथ टूटे संबंधों को सुधारने का कदम उठाया?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) लाल बहादुर शास्त्री

(c) इन्दिरा गाँधी

(d) राजीव गाँधी

Ans - (d) राजीव गाँधी

Class 12th Political Science Chapter 4 Objective Question Answer

10. कौन-सा वर्ष भारत-चीन मित्रता वर्ष के रूप में मनाया गया ? 

(a) 1954 ई० में

(b) 1962 ई० में

(c) 1988 ई० में

(d) 2006 ई० में

Ans - (d) 2006 ई० में


11. यूरोपीय संघ की स्थापना कब हुई?

(a) 1957 ई० में

(b) 1993 ई० में

(c) 2005 ई० में

(d) 2006 ई० में

Ans - (b) 1993 ई० में


12. वर्तमान में कौन आसियान का सदस्य राष्ट्र नहीं है?

(a) इण्डोनेशिया

(b) फिलीपीन्स

(c) अल्जीरिया

(d) मलेशिया

Ans - (c) अल्जीरिया


13. निम्नलिखित में से कौन-सा देश आसियान का सदस्य नहीं है?

(a) इण्डोनेशिया

(b) फिलीपीन्स

(c) सिंगापुर

(d) श्रीलंका

Ans - (d) श्रीलंका


14. एशिया का कौन-सा देश है जो जी-8 समूह का सदस्य है?

(a) चीन

(b) जापान

(c) भारत

(d) पाकिस्तान

Ans -(b) जापान

 

15. 'साफ्टा' समझौते पर किस वर्ष हस्ताक्षर हुए?

(a) 2004 ई० में

(b) 2006 ई० में

(c) 2007 ई० में

(d) 2008 ई० में

Ans - (a) 2004 ई० में


16. आसियान को मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाने का निर्णय लिया गया-

(a) 1994 ई० में

(b) 1999 ई० में

(c) 1995 ई० में

(d) 2003 ई० में

Ans - (d) 2003 ई० में


17. आसियान आर्थिक समुदाय का उद्देश्य है-

(a) आसियान देशों का साझा बाजार और उत्पादन तैयार करना।

(b) आसियान क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में मदद करना।

(c) आसियान क्षेत्र के देशों के आर्थिक विवादों को निपटाने के लिए निर्मित मौजूदा व्यवस्था में सुधार करना।

(d) इनमें से सभी

Ans - (d) इनमें से सभी 


18. निम्नलिखित में कौन आसियान का सदस्य है?

(a) भारत

(b) इण्डोनेशिया

(c) चीन

(d) पाकिस्तान

Ans - (b) इण्डोनेशिया


20. यूरो क्या है?

(a) सार्क देशों की मुद्रा

(b) पाकिस्तान की नयी मुद्रा

(c) यूरोपीय संघ के सदस्यों की मुद्रा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans - (c) यूरोपीय संघ के सदस्यों की मुद्रा


21. निम्नलिखित में से कौन एक देश नहीं है?

(a) म्यांमार

(b) भारत

(c) हांगकांग

(d) चीन

Ans - (c) हांगकांग

Class 12th Political Science Chapter 4 Objective Question Answer

22. जर्मनी का एकीकरण कब हुआ?

(a) 1988 ई० में

(b) 1989 ई. में

(c) 1990 ई० में

(d) 1991 ई० में

Ans -(c) 1990 ई० में

 

23. आसियान का 20वाँ शिखर सम्मेलन अप्रैल, 2012 में कहाँ आयोजित हुआ?

(a) मनीला में

(b) न्यूयार्क में

(c) नोम पेन्ह में

(d) जोहांसबर्ग में

Ans - (c) नोम पेन्ह में


24. निम्नलिखित में से कौन-सा देश आसियान का सदस्य नहीं है?

(a) मलेशिया

(b) इण्डोनेशिया

(c) भारत

(d) थाईलैंड

Ans - (c) भारत