प्रिय छात्रों इस Article मे आपको कक्षा 10th के History (इतिहास ) का Objective Question Answer दिया गया है जोकि बहुत ही महत्वपूर्ण है। Class 10th History Chapter 2 Objective Question Answer हिंदी। VVI Objective Question Answer for Class 10th History. Class 10th history chapter समाजवाद एवं साम्यवाद Objective Question. Matric Exam 2025 VVI Objective Question Answer Updateswithan.in


Class 10th History Chapter 2 Objective Question Answer



02. समाजवाद एवं साम्यवाद



Q.01. "समाजवादियों का बाइबिल” किसे कहा जाता है?

(a) द मदर को
(b) फादर्स एंड संस को
(c) वार एंड पीस को
(d) दास कैपिटल को

Ans- (d) दास कैपिटल को

Q. 2. ‘द मदर’ के लेखक कौन हैं?

(a) तुर्गनेव
(b) मैक्सिम गोर्की
(c) कार्ल मार्क्स
(d) लियो टॉल्सटॉय

Ans- (b) मैक्सिम गोर्की

Q. 3. इंग्लैंड में ‘समाजवाद का जनक’ किसे माना जाता है?

(a) सेंट साइमन को
(b) चार्ल्स फूरिए को
(c) रॉबर्ट ओवेन को
(d) कार्ल मार्क्स को

Ans- (c) रॉबर्ट ओवेन को

Q. 4. इनमें कौन यूटोपियन (स्वप्नदर्शी) समाजवादी नहीं था?

(a) सेंट साइमन
(b) लुई ब्लाँ
(c) रॉबर्ट ओवेन
(d) कार्ल मार्क्स

Ans- (d) कार्ल मार्क्स

Q. 5. वैज्ञानिक समाजवाद की अवधारणा का प्रतिपादन किसने किया?

(a) रॉबर्ट ओवन
(b) कार्ल मार्क्स
(c) लाला लाजपत राय
(d) लुई ब्लांक

Ans (c) लाला लाजपत राय

Q. 6. यूरोपियन समाजवाद कौन नहीं था?

(a) लूई वर्ला
(b) सेंटसाइमन
(c) कार्ल मार्क्स
(d) रॉवर्ट

Ans (c) कार्ल मार्क्स

Q. 7. रूस में कृषिदासता किस वर्ष समाप्त हुई?

(a) 1861 में
(b) 1862 में
(c) 1963 में
(d) 1864 में

Ans- (a) 1861 में

Q. 8. बोल्शेविक क्रांति कब हुई?

(a) अगस्त 1905 में
(b) फरवरी 1917 में
(c) नवंबर 1917 में
(d) दिसंबर 1917 में

Ans- (d) दिसंबर 1917 में

Q. 9. रूसो किस देश का रहनेवाला था?

(a) रूस
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) इटली

Ans- (b) फ्रांस

Q. 10. साम्यवादी घोषणापत्र (कम्युनिस्ट मैनिफेस्टो) का प्रकाशन कब हुआ था?

(a) 1844 में
(b) 1848 में
(c) 1864 में
(d) 1867 में

Ans- (b) 1848 में

Q. 11. प्रथम इंटरनेशनल की स्थापना (1864) कहाँ हुई थी?

(a) फ्रांस में
(b) रूस में
(c) जर्मनी में
(d) लंदन में

Ans- (d) लंदन में

Class 10th History Chapter 2 Objective Question Answer

Q. 12. द्वितीय इंटरनेशनल की स्थापना कब और कहाँ हुई थी?

(a) 1830, फ्रांस
(b) 1848, पोलैंड
(c) 1864, लंदन
(d) 1889, पेरिस

Ans- (d) 1889, पेरिस

Q. 13. सोवियत संघ का विघटन किस वर्ष हुआ?

(a) 1953 में
(b) 1964 में
(c) 1985 में
(d) 1991 में

Ans- (d) 1991 में

Q. 14. ब्रेस्टलिटोवस्क की संधि किन देशों के बीच हुई?

(a) रूस और जर्मनी
(b) रूस और फ्रांस
(c) रूस और इंगलैंड
(d) रूस और इटली

Ans- (a) रूस और जर्मनी

Q. 15. ‘कम्युनिस्ट मैनिफेस्टो’ के लेखक थे।

(a) कार्ल मार्क्स
(b) कार्ल मार्क्स और फ्रेडरिक एंगेल्स
(c) मैक्सिम गोर्की
(d) लियो टॉल्सटॉय

Ans- (b) कार्ल मार्क्स और फ्रेडरिक एंगेल्स

Q. 16. प्रथम इंटरनेशनल किस वर्ष हुआ?

(a) 1864
(b) 1866
(c) 1889
(d) 1820

Ans- (a) 1864

Q. 17. ‘दास कैपिटल’ के लेखक कौन थे?

(a) मैक्सिम गोर्की
(b) लियो टॉल्सटॉय
(c) कार्ल मार्क्स
(d) ट्रॉटस्की

Ans- (c) कार्ल मार्क्स

Q. 18. चेका का गठन कौन किया था?

(a) कार्ल मार्क्स
(b) लेनिन
(c) लियो टॉल्सटॉय
(d) फ्रेडरिक एंगेल्स

Ans- (b) लेनिन

Q. 19. लेनिन का उत्तराधिकारी कौन बना?

(a) ट्रॉटस्की
(b) फ्रेडरिक एंगेल्स
(c) स्टालिन
(d) कार्ल मार्क्स

Ans- (c) स्टालिन

Q. 20. स्टालिन की मृत्यु कब हुई?

(a) 1951 में
(b) 1952 में
(c) 1950 में
(b) 1870 में

Ans- (b) 1870 में

Q. 21. लंदन में अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा सन् कब लागू हुई?

(a) 1970 में
(b) 1870 में
(c) 1880 में
(d) 1875 में

Ans- (b) 1870 में

Q. 22. नई आर्थिक नीति कब लागू हुई थी?

(a) 1921 में
(b) 1922 में
(c) 1923 में
(d) 1924 में

Ans- (a) 1921 में

Q. 23. रूसी क्रांति के समय शासक था

(a) स्टालिन
(b) जार निकोलस द्वितीय
(c) लेनिन
(d) रॉर्बट ओवेन

Ans- (b) जार निकोलस द्वितीय

Class 10th History Chapter 2 Objective Question Answer

Q. 24.  प्रथम इंटरनेशनल की बैठक हुई

(a) रूस में
(b) फ्रांस में
(c) जर्मनी में
(d) लंदन में

Ans- (d) लंदन में

Q. 25. 1917 की पहली रूसी क्रांति को किस नाम से जाना जाता है ?

(a) फरवरी की क्रांति
(b) मार्च की क्रांति
(c) अक्टूबर की क्रांति
(d) नवंबर की क्रांति

Ans- (c) अक्टूबर की क्रांति

Q. 26. रूस की बोल्शेविक क्रांति का नेतृत्व किया

(a) करेन्सकी ने
(b) ट्राटस्की ने
(c) लेनिन ने
(d) स्टालिन ने

Ans- (c) लेनिन ने

Q. 27.  1917 की रूसी क्रांति के समय किस जार का शासन था ?

(a) पीटर
(b) एलेक्जेंडर प्रथम
(c) निकोलस प्रथम
(d) निकोलस द्वितीय

Ans- (d) निकोलस द्वितीय

Q. 28.  ‘साम्यवादी घोषणा-पत्र’ के लेखक थे

(a) लियो टॉल्सटाय
(b) मैक्सिम गोर्की
(c) लेनिन
(d) कार्ल मार्क्स

Ans- (d) कार्ल मार्क्स

Q. 29. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ?

(a) रूस
(b) जापान
(c) चीन
(d) क्यूबा

Ans- (a) रूस

Q. 30. रूस में जार का अर्थ क्या होता था ?

(a) पीने का बर्तन
(b) पानी रखने का मिट्टी का पात्र
(c) रूस का सामन्त
(d) रूस का सम्राट

Ans- (d) रूस का सम्राट

Q. 31. ‘अप्रैल थीसिस’ किसने तैयार किया ?

(a) लेनिन ने
(b) ट्राटस्की ने
(c) केरेन्सकी ने
(d) स्टालिन ने

Ans- (a) लेनिन ने

Q. 3२.  ‘माँ’ उपन्यास के लेखक थे

(a) प्लेखानोव
(b) टॉल्सटाय
(c) गोर्की
(d) तुर्गनेव

Ans- (c) गोर्की

Q. 33.  कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था ? |

(a) इंगलैण्ड
(b) जर्मनी
(c) इटली
(d) रूस

Ans- (b) जर्मनी

Q. 34. ‘वार एंड पीस’ किसकी रचना है ?

(a) कार्ल मार्क्स
(b) टॉल्सटाय
(c) दोस्तोवस्की
(d) ऐंजल्स

Ans- (b) टॉल्सटाय

Class 10th History Chapter 2 Objective Question Answer

Q. 35.  बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?

(a) फरवरी 1917
(b) नवंबर 1917
(c) अप्रैल 1917
(d) अप्रैल 1905

Ans- (b) नवंबर 1917

Q. 36.  रूस में जार का अर्थ क्या होता है?

(a) रूस का सम्राट
(b) रूस का सामन्त
(c) पीने का बर्तन
(d) पानी रखने का बर्तन

Ans- (a) रूस का सम्राट

Q. 37. कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) इंग्लैण्ड
(b) जर्मनी
(c) इटली
(d) रूस

Ans- (b) जर्मनी

Q. 38. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ?

(a) जापान
(b) क्यूबा
(c) रूस
(d) चीन

Ans- (c) रूस

Q. 39. 1917 की पहली रूसी क्रांति को किस नाम से जाना जाता है?

(a) मार्च की क्रांति
(b) अक्टूबर की क्रांति
(c) नवम्बर की क्रांति
(d) फरवरी क्रांति

Ans- (b) अक्टूबर की क्रांति

Q. 40. लाल सेना का गठन किसने किया था?

(a) स्टालिन ने
(b) कार्ल मार्क्स ने
(c) ट्राटस्की ने
(d) केरेन्सकी ने

Ans- (c) ट्राटस्की ने

Q. 41.  लेनिन की मृत्यु कब हुई?

(a) 1921
(b) 1922
(c) 1923
(d) 1924

Ans- (d) 1924

Q. 42.  बोलशेविक क्रांति का नेतृत्व कौन किया था?

(a) कार्ल मार्क्स
(b) लेनिन
(c) लियो टॉल्सटॉय
(d) फ्रेडरिक एंगेल्स

(Ans- b) लेनिन

Q. 43. “दुनिया के मजदूरों एक हो” यह कथन किसका था?

(a) तुर्गनेव का
(b) कार्ल मार्क्स का
(c) एंगेल्स का
(d) लेनिन का

Ans- (b) कार्ल मार्क्स का

Q. 44. 1917 की रूसी क्रांति का तात्कालिक कारण क्या था?

(a) जार का निरंकुश शासन
(b) किसानों का असंतोष
(c) रासपुटिन की भूमिका
(d) प्रथम विश्वयुद्ध में रूस की पराजय

Ans- (d) प्रथम विश्वयुद्ध में रूस की पराजय

Q. 45.  रूस में नई आर्थिक नीत की शुरूआत किसने की?

(a) स्टालिन ने
(b) लेनिन ने
(c) केरेन्सकी ने
(d) ट्राटस्की ने

Ans- (b) लेनिन ने

Class 10th History Chapter 2 Objective Question Answer

Q. 46. चेका क्या था?

(a) सेना की टुकड़ी
(b) पुलिस दस्ता
(c) पादरी वर्ग
(d) श्रमिक वर्ग

Ans- (b) पुलिस दस्ता

Class 10th History Chapter 2 Objective Question Answer हिंदी। VVI Objective Question Answer for Class 10th History. Matric Exam 2025 VVI Objective Question Answer


S. N.

Class 10th History ( इतिहास )VVI Objective Question Answer

1

यूरोप में राष्ट्रवाद

2

समाजवाद एवं साम्यवाद

3

हिन्द – चीन में राष्ट्रवादी आन्दोलन

4

भारत में राष्ट्रवाद

5

अर्थ – व्यवस्था और आजीविका

6

शहरीकरण एवं शहरी जीवन

7

व्यापार और भूमंडलीकरण

8

प्रेस – संस्कृति एवं राष्ट्रवाद