यहाँ पर आपको कक्षा 10th की Social Science के सारे महत्वपूर्ण Objective Question Answer दिया गया है, Class 10th Political Science Chapter 2 Objective Question Answer, Class 10th Political Science Objective, Matric Exam VVI Objective, Class 10th vvi Objective Question Answer, class 10th Political Science सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली Objective Question Answer.Loktantra Me Satta Ki Sajhedari vvi Objective Question. updateswithan.in
2. सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली
Q. 1. निम्नांकित में किसे विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है?
(A) बिहार
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) गुजरात
Ans- (C) जम्मू-कश्मीर
Q. 2. निम्नलिखित में से किस राज्य का नाम बदल दिया गया है?
(A) बिहार
(B) कर्नाटक
(C) उड़ीसा
(D) सिक्किम
Ans - (C) उड़ीसा
Q. 3. भारतीय संविधान में राज्य और केन्द्र सरकार को कितने सूचियों में बाँटा गया है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Ans- (C) तीन
Q. 4. वेस्टइंडिज संगठन की स्थापना कब की गई?
(A) 1955
(B) 1956
(C) 1957
(D) 1958
Ans- (D) 1958
Q. 5. सोवियत संघ का विघटन कब हुआ?
(A) 1989
(B) 1988
(C) 1990
(D) 1958
Ans- (A) 1989
Q. 6. पंचायती राज अधिनियम भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में सम्मिलित है?
(A) अनुच्छेद 241
(B) अनुच्छेद 242
(C) अनुच्छेद 243
(D) अनुच्छेद 244
Ans- (C) अनुच्छेद 243
Q. 7. निम्नलिखित देशों में किस देश में संघात्मक शासन व्यवस्था नहीं है?
(A) भारत
(B) फ्रांस
(C) स्विट्जरलैंड
(D) बेल्जियम
Ans- (B) फ्रांस
Q. 8. निम्नलिखित में कौन केंद्रशासित प्रदेश है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) उत्तराखंड
(C) चंडीगढ़
(D) केरल
Ans- (C) चंडीगढ़
Q. 9. भारत में कितने प्रतिशत लोगों की भाषा हिन्दी है?
(A) 40
(B) 42
(C) 48
(D) 26
Ans- (A) 40
Class 10th Political Science Chapter 2 Objective Question Answer
Q. 10. पंचायत सचिव किस संस्था का सचिव होता है?
(A) पंचायत समिति
(B) नगर पंचायत
(C) ग्राम पंचायत
(D) ग्राम कचहरी
Ans- (C) ग्राम पंचायत
Q. 11. भारत की भाषा नीति का एक सही लाभ क्या है ?
(A) अँगरेजी भाषा का प्रभुत्व
(B) भाषा के आधार पर राज्यों के गठन से राष्ट्रीय हित की उपेक्षा
(C) अपनी-अपनी भाषा को सांविधानिक मान्यता दिलाने की होड़
(D) राष्ट्रीय एकता मजबूत
Ans- (D) राष्ट्रीय एकता मजबूत
Q. 12. बिहार नगरपालिका अधिनियम, 2007 के अनुसार, कितनी जनसंख्यावाले शहरों में नगर परिषद का गठन किया जाता है ?
(A) 20 हजार से अधिक
(B) 30 हजार से अधिक
(C) 40 हजार से अधिक
(D) इनमें कोई नहीं
Ans- (C) 40 हजार से अधिक
Q. 13. बिहार में पंचायती राज संस्थाएँ हैं
(A) एक स्तरीय
(B) दो स्तरीय
(C) तीन स्तरीय
(D) चार स्तरीय
Ans- (C) तीन स्तरीय
Q14. निम्नलिखित में स्थानीय स्वशासन की ग्रामीण संस्था कौन है?
(A) पटना नगर निगम
(B) नगर परिषद
(C) नगर पंचायत
(D) जिला परिषद
Ans- (D) जिला परिषद
Q15. पंचायत समिति का प्रधान कौन होता है?
(A) मुखिया
(B) सरपंच
(C) पंचायत सेवक
(D) प्रमुख
Ans- (D) प्रमुख
Q16. 2006 के बिहार पंचायत राज अधिनियम के अनुसार, ग्राम पंचायत की स्थापना के लिए आवादी की शर्त क्या है?
(A) पाँच हजार
(B) सात हजार
(C) एक हजार
(D) दस हजार
Ans - (D) दस हजार
Class 10th Political Science Chapter 2 Objective Question Answer
Q17. निम्नलिखित में कौन पंचायत समिति का अंग है?
(A) पंचायत सेवक
(B) पंचायत सभा
(C) नगर पंचायत
(D) प्रमुख
Ans - (D) प्रमुख
Q18. भारत में कुल राज्यों की संख्या है।
(A) 23
(B) 25
(C) 29
(D) 27
Ans - (C) 29
Q19. पटना नगर निगम में कितने वार्ड हैं?
(A) 75
(B) 72
(C) 70
(D) 80
Ans - (A) 75
Q20. पटना नगर निगम के प्रधान को क्या कहा जाता है?
(A) प्रधान
(B) महापौर
(C) निगमपति
(D) इनमें कोई नहीं
Ans - (A) प्रधान
Q21. न्यायमित्र निम्नलिखित में किस संस्था का सेवक है?
(A) ग्राम कचहरी
(B) ग्राम सभा
(C) पंचायत समिति
(D) नगर पंचायत
Ans - (A) ग्राम कचहरी
Q22. भारत में संघ एवं राज्यों के बीच अधिकारों के विभाजन से संबंधित कौन-सी सूची है?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) इनमें सभी
Ans - (D) इनमें सभी
Q23. भारत में देशी राज्यों की संख्या कितनी थी?
(A) 420
(B) 565
(C) 741
(D) 645
Ans - (B) 565
Q24. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई?
(A) 1953 में
(B) 1954 में
(C) 1955 में
(D) 1956 में
Ans - (A) 1953 में
Class 10th Political Science Chapter 2 Objective Question Answer
Q25. झारखंड राज्य का गठन कब हुआ?
(A) 1 नवंबर 2000
(B) 9 नवंबर 2000
(C) 15 नवंबर 2000
(D) 15 नवंबर 2001
Ans - (A) 1 नवंबर 2000
Q26. ग्राम पंचायत का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 3
Ans - (B) 5
Q27. बिहार में नगर निगमों की संख्या है
(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 12
Ans - (B) 10
Q28.भारतीय संविधान में अधिकारों की सूचियाँ हैं
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Ans - (b) तीन
Q29. निम्नलिखित में कौन-सा पंचायती राज के त्रिस्तरीय संरचना का भाग नहीं है ?
(a) ग्राम पंचायत
(b) पंचायत समिति
(c) जिला परिषद्
(d) राज्य परिषद्
Ans - (d) राज्य परिषद्
Q30. संघात्मक शासन व्यवस्था में
(a) समस्त शक्ति संघ में केन्द्रित रहती है
(b) समस्त शक्ति संघ की इकाइयों में केन्द्रित रहती है
(c) समस्त शक्ति संघ एवं उसकी विभिन्न इकाइयों के मध्य विभाजित होती है
(d) कुछ शक्ति संघ में तथा अधिक शक्तियाँ संघ की इकाइयों के पास रहती है
Ans - (c) समस्त शक्ति संघ एवं उसकी विभिन्न इकाइयों के मध्य विभाजित होती है
Q31. भारतीय शासन प्रणाली
(a) संघात्मक है
(b) एकात्मक है
(c) अर्द्ध संघात्मक
(d) न संघात्मक है, न एकात्मक
Ans - (a) संघात्मक है
Q32. 1993 में बेल्ल्यिम के संविधान में कुछ बदलाव (संशोधन) किये गये । इन बदलावों का प्रमुख उद्देश्य था
(a) प्रान्तीय सरकारों के अधिकारों में कमी करना
(b) प्रान्सरकारों के अधिकारों में वृद्धि करना
(c) प्रान्तीय सरकारों के अधिकारों में समाप्त करना
(d) संघीय शासन प्रणाली अपनाना
Ans - (d) संघीय शासन प्रणाली अपनाना
class 10th Political Science सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली Objective Question Answer
Q33. वर्तमान समय में विश्व के करीब कितने देशों में संघात्मक शासन प्रणाली लागू है ?
(a) 50
(b) 25
(c) 75
(d) 100
Ans - (b) 25
Q34. भारतीय संघ में किस राज्य को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है ?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) जम्मू-कश्मीर
Ans - (d) जम्मू-कश्मीर
Q35. संघ सरकार का उदाहरण है
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) ब्रिटेन
(d) इनमें कोई नहीं
Ans - (a) अमेरिका
Q36. संघ राज्य की विशेषता नहीं है
(a) लिखित संविधान
(b) शक्तियों का विभाजन
(c) इकहरी शासन-व्यवस्था
(d) सर्वोच्च न्यायपालिका
Ans - (c) इकहरी शासन-व्यवस्था
Q37. भारतीय संविधान का 73वाँ संशोधन अधिनियम निम्नलिखित में किससे संबंधित है?
(A) नगरपालिकाओं से
(B) पंचायती राज से
(C) ग्राम पंचायत से
(D) ग्राम कचहरी से
Ans- (B) पंचायती राज से
Q38. बिहार/भारत में पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत सीटों का आरक्षण है ?
(a) 50 प्रतिशत
(b) 60 प्रतिशत
(c) 80 प्रतिशत
(d) कोई आरक्षण नहीं है
Ans - (a) 50 प्रतिशत
Class 10th Political Science Chapter 2 Objective Question Answer
Q39. समवर्ती सूची में रखा जाता है
(a) राज्य
(b) केन्द्र एवं राज्य दोनों
(c) केन्द्र
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans - (b) केन्द्र एवं राज्य दोनों
Q40. भारत में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) संसद
(d) उपराष्ट्रीय
Ans - (b) राष्ट्रपति
Q41. इनमें कौन-सा कथन सही है ?
(a) प्रमुख भाषाओं को समाहित करने की नीति ने भारत की एकता एवं अखण्डता को मजबूती प्रदान की है
(b) भाषा के आधार पर राज्यों के गठन से राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की भावना कमजोर होती है
(c) भारत की भाषा नीति मात्र अंग्रेजी के प्रभुत्व को बढ़ाने में सहायक रही है
(d) इनमें कोई सही नहीं हैं
Ans - (a) प्रमुख भाषाओं को समाहित करने की नीति ने भारत की एकता एवं अखण्डता को मजबूती प्रदान की है
Q42. निम्नांकित में कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) भारत में संघीय प्रणाली की स्थापना की गई है। अतः, केन्द्र एवं उसकी विभिन्न इकाइयों के मध्य सत्ता की स्पष्ट बँटवारा कर दिया गया है
(b) पंचायती राज की स्थापना संघीय शासन प्रणाली में सहायक है
(c) भारत की संघीय शासन प्रणाली में केन्द्र को राज्यों की तुलना में अधि सशक्त बनाया गया है
(d) श्रीलंका संघात्मक शासन प्रणाली का नमूना है, लेकिन वहाँ सत्ता अभी केन्द्रीकृत है
Ans - (d) श्रीलंका संघात्मक शासन प्रणाली का नमूना है, लेकिन वहाँ सत्ता अभी केन्द्रीकृत है
Q43. यह संघीय सरकार की एक अनोखी विशेषता है कि
(a) निर्वाचित पदाधिकारी ही सत्ता के शीघ्र पर होते हैं
(b) केन्द्रीय सरकार अपने सभी अधिकार राज्यों को वितरित कर देती है
(c) इसमें अधिकार विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका के मध्य केन्द्रित हो जाते हैं
(d) सरकार की शक्ति शासन के विभिन्न स्तरों के मध्य केन्द्रित हो जाती है
Ans - (a) निर्वाचित पदाधिकारी ही सत्ता के शीघ्र पर होते हैं
Q44. ग्राम पंचायत का बजट कौन पास करता है?
(A) मुखिया
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद्
(D) ग्रामसभा
Ans - (D) ग्रामसभा
Q45. संघीय व्यवस्था में केन्द्र और राज्यों के बीच उत्पन्न विवादों को कौन निपटाता है?
(A) न्यायालय
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) संसद
Ans - (A) न्यायालय
class 10th Political Science सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली Objective Question Answer
Q46. भारतीय संघीय व्यवस्था में शिक्षा किस सूची के अन्तर्गत आता है?
(A) राज्य सूची
(B) केन्द्र सूची
(C) अवशेषाधिकार
(D) समवर्ती सूची
Ans - (D) समवर्ती सूची
Q47. किस सांविधानिक संशोधन से स्थानीय शासन को सांविधानिक दर्जा दिया गया?
(A) 92वाँ
(B) 73वाँ और 74वाँ
(C) 98वाँ
(D) 61वाँ और 64वाँ
Ans - (B) 73वाँ और 74वाँ
Q48. भारतीय संविधान के 74वें संशोधन अधिनियम द्वारा नगरों के लिए किन स्थानीय संस्थाओं का प्रावधान किया गया है?
(A) नगर पंचायत
(B) नगर परिषद
(C) नगर निगम
(D) इनमें सभी
Ans- (D) इनमें सभी
Class 10th Political Science Chapter 2 Objective Question Answer, Class 10th Political Science Objective, Matric Exam VVI Objective, Class 10th vvi Objective Question Answer
S. N. | Class 10th Political Science Objective Question |
---|---|
01 | लोकतंत्र मे सत्ता की साझेदारी |
02 | सत्ता मे साझेदारी की कार्यप्रणाली |
03 | लोकतंत्र मे प्रातिस्पर्धा एवं संघर्ष |
04 | लोकतंत्र की उपलब्धियां |
05 | लोकतंत्र की चुनौतियाँ |
0 Comments