यहाँ पर आपको कक्षा 10th की Social Science के सारे महत्वपूर्ण Objective Question Answer दिया गया है class 10th Economics वैश्वीकरण Objective Question Answer, Class 10th Economics Chapter 6 Objective Question Answer, Class 10th Economics Objective, Matric Exam VVI Objective, Class 10th vvi Objective Question Answer, updateswithan.in
6. वैश्वीकरण
Q1.अन्तरराष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन है?
(a) विश्व बैंक
(b) आई.एम.एफ.
(c) यू०एन०ओ०
(d) इनमें कोई नहीं
Ans - (d) इनमें कोई नहीं
Q2. भारत सरकार द्वारा आर्थिक सुधार–संबंधी नवीन आर्थिक नीति अपनाई गई
(a) जुलाई 1980 में
(b) जुलाई 1985 में
(c) जुलाई 1991 में
(d) जुलाई 2001 में
Ans - (c) जुलाई 1991 में
Q3. सरकार की नवीन आर्थिक नीति का अंग है
(a) उदारीकरण
(b) निजीकरण
(c) वैश्वीकरण
(d) इनमें सभी
Ans - (d) इनमें सभी
Q4. विश्व व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना हुई
(a) 1990 में
(b) 1995 में
(c) 2001 में
(d) 2005 में
Ans - (b) 1995 में
Q5. वैश्वीकरण को प्रोत्साहित करनेवाले कारकों में कौन सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है
(a) परिवहन एवं प्रौद्योगिकी का विकास
(b) विपणन प्रणाली में सुधार
(c) सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का विकास
(d) बैंकिंग सेवाओं का विकास
Ans - (c) सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का विकास
Q6. बहुराष्ट्रीय निगमों द्वारा दूसरे देशों में निवेश का सबसे सामान्य तरीका है
(a) नए कारखानों की स्थापना
(b) स्थानीय कंपनियों को खरीद लेना
(c) स्थानीय कंपनियों से साझेदारी
(d) इनमें सभी
Ans - (b) स्थानीय कंपनियों को खरीद लेना
Q7. निम्नांकित में कौन बहुराष्ट्रीय कंपनी है
(a) फोर्ड मोटर्स
(b) कोका-कोला
(c) सैमसंग
(d) इनमें सभी
Ans - (d) इनमें सभी
Q8. वैश्वीकरण का उद्देश्य है।
(a) वस्तुओं का मुक्त प्रवाह
(b) पूँजी का मुक्त प्रवाह
(c) प्रौद्योगिकी का मुक्त प्रवाह
(d) इनमें सभी
Ans - (d) इनमें सभी
Q9. वैश्वीकरण से बिहार के किस उद्योग को सर्वाधिक प्रोत्साहन मिला है
(a) कृषि एवं पशुपालन
(b) पर्यटन
(c) विनिर्माण
(d) इनमें कोई नहीं
Ans - (b) पर्यटन
class 10th Economics वैश्वीकरण Objective Question Answer
Q10. पारले समूह के ‘थम्स अप’ ब्रांड को किस बहुराष्ट्रीय कंपनी ने खरीद लिया?
(a) नोकिया
(b) एल.जी.
(c) कोका-कोला
(d) रिबॉक
Ans - (c) कोका-कोला
Q11. वैश्वीकरण से आम आदमी लाभान्वित
(a) हुआ है
(b) नहीं हुआ है
(c) लाभ संदेहात्मक है
(d) हानि में रहा है
Ans - (b) नहीं हुआ है
Q12. वैश्वीकरण का अभिप्राय विश्व की विभिन्न अर्थव्यवस्थाओं को ……. से है।
(a) जोड़ने
(b) तोड़ने
(c) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans - (a) जोड़ने
Q13. हमारे देश का कौन–सा शहर सूचना प्राद्योगिकी का केन्द्र बन गया है
(a) बंगलुरु
(b) दिल्ली
(c) मुंबई
(d) चेन्नई
Ans - (a) बंगलुरु
Q14. किस अर्थशास्त्री ने उदार आर्थिक नीति का समर्थन किया था
(a) मार्शल
(b) एडम स्मिथ
(c) पीगू
(d) रॉबिन्स
Ans - (b) एडम स्मिथ
Q15. इनमें से कौन भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है
(a) नोकिया
(b) डाबर
(c) सैमसंग
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans - (b) डाबर
Q16. देश की कितना प्रतिशत जनसंख्या मूलभूत सुविधाओं से वंचित है
(a) 80%
(b) 85%
(c) 70%
(d) 75%
Ans - (b) 85%
Q17. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई
(a) 1990 में
(b) 1991 में
(c) 1995 में
(d) 1997 में
Ans - (c) 1995 में
Q18. वैश्वीकरण से भारत को क्या लाभ होने की संभावना है
(a) कुशलता में वृद्धि
(b) रोजगार के अवसरों में वृद्धि
(c) उत्पादकता में वृद्धि
(d) ये सभी
Ans - (d) ये सभी
Q19. जनसंख्या के वितरण के आधार पर वंचित परिवार की प्रतिशत है
(a) 51.3%
(b) 33.2%
(c) 12.8%
(d) 1.7%
Ans - (a) 51.3%
Q20. निम्नांकित में कौन–सी संस्था वैश्वीकरण के विस्तार में सहायक हुई
(a) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) विश्व बैंक
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) इनमें सभी
Ans - (d) इनमें सभी
class 10th Economics वैश्वीकरण Objective Question Answer
Q21. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन है
(a) विश्व बैंक
(b) आई० एम० एफ०
(c) यू० एन० ओ०
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans - (d) इनमें से कोई नहीं
Q22. वैश्वीकरण का अर्थ है
(a) आयात पर नियंत्रण
(b) विश्व अर्थव्यवस्था से समन्वय
(c) निर्यात पर नियंत्रण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans - (b) विश्व अर्थव्यवस्था से समन्वय
Q23. वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने हैं
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) पांच
Ans - (d) पांच
Q24. वैश्वीकरण के फलस्वयप विभिन्न देशों के बीच वृद्धि हुई है
(a) आयात में
(b) निर्यात में
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans - (c) (a) एवं (b) दोनों
Q25. वैश्वीकरण से लाभान्वित होते हैं
(a) उत्पादक
(b) उपभोक्ता
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans - (d) इनमें से कोई नहीं
Q26. निम्नांकित में कौन बहुराष्ट्रीय कम्पनी है
(a) फोर्ड मोटर्स
(b) कोका-कोला
(c) नोकिया
(d) ये सभी
Ans - (d) ये सभी
Q27. भारत में नई आर्थिक निति की घोषणा कब हुई
(a) 1981
(b) 1991
(c) 1985
(d) 2001
Ans - (b) 1991
Q28. नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित किया गया
(b) निजीकरण
(c) वैश्वीकरण
(d) उपर्युक्त सभी
Ans - (d) उपर्युक्त सभी
class 10th Economics वैश्वीकरण Objective Question Answer
Q29. वैश्वीकरण का अर्थ है
(a) सरकारीकरण की प्रक्रिया को बढ़ाना
(b) विदेशी पूँजी एवं विनियोग पर रोक
(c) व्यापार, पूँजी, तकनीक हस्तांतरण सूचना प्रवाह द्वारा देश की अर्थव्यवस्था का विश्व अर्थव्यवस्था के साथ समन्वय
(d) इनमें कोई नहीं
Ans - (c) व्यापार, पूँजी, तकनीक हस्तांतरण सूचना प्रवाह द्वारा देश की अर्थव्यवस्था का विश्व अर्थव्यवस्था के साथ समन्वय
Q30. अन्तरराष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन है
(a) विश्व बैंक
(b) आई.एम.एफ.
(c) यू०एन०ओ०
(d) इनमें कोई नहीं
Ans - (d) इनमें कोई नहीं
Class 10th Economics Chapter 6 Objective Question Answer, Class 10th Economics Objective, Matric Exam VVI Objective, Class 10th vvi Objective Question
S. N. | Class 10th Economics( अर्थव्यवस्था )VVI Objective Question Answer |
---|---|
1 | अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास |
2 | राज्य एवं राष्ट्र की आय |
3 | मुद्रा बचत एवं शाख |
4 | हमारी वित्तीय संस्थाएं |
5 | रोजगार एवं सेवाएं |
6 | वैश्विकरण |
7 | उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण |
0 Comments