Bihar Board Inter Exam 2025 Class 12th Hindi Chapter 8 Objective Question Answer, Class 12th Hindi Objective Question Answer, Class 12th Arts VVI Objective Question Answer, Class 12th VVI Objective Question Answer Class 12th सिपाही की माँ Objective Question Answer, Class 12th All Subjects Most VVI Objective Question Answer
8. सिपाही की माँ
Q1. 'मुन्नी' कौन थी?
(A) सुखनी की बेटी
(B) रजनी की बेटी
(C) शिवनी की बेटी
(D) बिशनी की बेटी
Ans - (D) बिशनी की बेटी
Q2. मोहन राकेश के बचपन का क्या नाम था?
(A) मदन मोहन मुगलानी
(B) कृष्णमोहन मुगलानी
(C) राधाकृष्ण मुगलानी
(D) रामकृष्ण मुगलानी
Ans - (A) मदन मोहन मुगलानी
Q3. 'सिपाही की माँ' एकांकी की कथावस्तु है-
(A) निम्न मध्यम वर्ग की
(B) उच्च वर्ग की
(C) उच्च मध्यम वर्ग की
(D) निम्न वर्ग की
Ans - (A) निम्न मध्यम वर्ग की
Q4. 'सिपाही की माँ' एकांकी की बिशनी चारपाई के पास मोढ़े पर बैठी क्या करती दिखाई देती है?
(A) सूत कातती
(B) स्वेटर बुनती
(C) चटाई बनती
(D) चावल चुनती
Ans - (A) सूत कातती
Q5. रंगून कहाँ है?
(A) नेपाल में
(B) वर्मा में
(C) जापान में
(D) चीन में
Ans - (B) वर्मा में
Q6. मोहन राकेश रचित नाटक संग्रह है-
(A) उत्तर प्रियदर्शी
(B) पहला राजा
(C) सत्य हरिश्चंद्र
(D) आषाढ़ का एक दिन
Ans. (D)
Q7. 'सिपाही की माँ' एकांकी के लेखक कौन है? या, 'सिपाही की माँ' के रचनाकार है-
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) मोहन राकेश
(C) नामवर सिंह
(D) उदय प्रकाश
Ans. (B)
Q8. 'बिशनी' किस एकांकी की पात्रा है?
(A) पैर तले की जमीन
(B) लहरों के राजहंस
(C) आधे अधूरे
(D) सिपाही की मौ
Ans. (D)
Q9. मानक की माँ का नाम क्या है?
(A) कुंती
(B) मुन्नी
(C) बिशनी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
Q10. मानक किस युद्ध में सिपाही के रूप में लड़ने वर्मा युद्ध गया है?
(A) प्रथम विश्व युद्ध
(B) द्वितीय विश्व
(C) कारगिल का युद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
Q11. 'सिपाही की माँ' एकांकी में किसकी कथावस्तु प्रस्तुत की गयी है?
(A) बाप-बेटा
(B) माँ-बाप
(C) माँ-बेटी
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (C)
Class 12th Hindi Chapter 8 Objective Question Answer
Q12. मोहन राकेश किस पत्रिका के सम्पादक रहे?
(A) सारिका
(B) सरिता
(C) स्मारिका
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (A)
Q13. मुन्नी डाक गाड़ी के पीछे क्यों जाती है?
(A) राशन के लिए
(B) पेंशन के लिए
(C) चिट्ठी के लिए
(D) किसी अन्य कार्य के लिए
Ans. (C)
Q14. नाटक के क्षेत्र में जयशंकर प्रसाद के बाद की सबसे बड़ी प्रतिभा कौन माने जाते हैं ?
(A) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) मोहन राकेश
Ans. (D)
Q15. 'सिपाही की माँ' शीर्षक पाठ में, हड्डियों का चलता-फिरता ढाँचा कौन है ?
(A) पलटू राम
(B) दीनू कुम्हार
(C) सियाराम मोची
(D) पंडित दीनानाथ
Ans. (B)
Q16. इसाई लड़कियाँ बिशनी के घर आकर क्या माँगती है?
(A) रुपये
(B) चावल-दाल
(C) कपडे
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
Q17. तेरह दिनों तक हमलोग भूखे-प्यासे जंगली रास्ते में चलते रहे है, यह किसने कहा हैं?
(A) कुंती
(B) चौधरी
(C) इसाई लड़की
(D) दीनू
Ans. (C)
Q18. मोहन राकेश किस आंदोलन के प्रमुख हस्ताक्षर थे ?
(A) नई कहानी आंदोलन के
(B) कविता आंदोलन के
(C) स्वाधीनता आंदोलन के
(D) समाज सुधार आंदोलन के
Ans. (A)
Q19. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना मोहन राकेश की है?
(A) रसातल यात्रा
(B) सुखमय जीवन
(C) न आनेवाला कल
(D) हारे को हरिनाम
Ans. (C)
Q20. किसकी माँ पागल हो गयी है?
(A) मानक की
(B) सिपाही की
(C) चौधरी की
(D) दीनू की
Ans. (B)
Class 12th Hindi Chapter 8 Objective Question Answer
Q21. मुन्नी की उम्र कितनी हो गयी है ?
(A) 10 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 14 वर्ष
(D) 16 वर्ष
Ans. (C)
Q23. मुन्नी किस दिन मानक की चिट्टी के आने की भविष्यवाणी करती है
(A) बुधवार को
(B) बृहस्पतिवार को
(C) सोमवार को
(D) मंगलवार को
Ans. (D)
Q22. निम्नलिखित में बिशनी की पड़ोसिन कौन है?
(A) आभा
(B) विमला
(C) कुंती
(D) माधुरी
Ans. (C)
Q24. कौन कहता है? "मैं इसकी लाश ले जाकर चील और कौओं के आगे डाल दूंगा।"
(A) मानक
(B) सिपाही
(C) दीनू
(D) चौधरी
Ans. (B)
Q25. किसके कड़ों के मोती तारों की तरह चमकते हैं?
(A) बंतो को
(B) तारो को
(C) धन्नो के
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
Q26. किस पाठ में यह उद्धरण आया है? "फौजी वहाँ लड़ने के लिए हैं, वे भाग नहीं सकते। जो फौज छोड़कर भागता है, उसे गोली मार दी जाती है "
(A) हँसते हुए मेरा अकेलापन
(B) 'प्रगीत' और समाज
(C) सिपाही की माँ
(D) ओ सदानीरा
Ams. (C)
Q27. मोहन राकेश का जन्म कब हुआ था?
(A) 8 जनवरी 1925 को
(B) 18 फरवरी 1930 को
(C) 20 जनवरी 1926 को
(D) 14 जनवरी 1931 को
Ans. (A)
Q28. इनमें कौन-सी कृति मोहन राकेश की है?
(A) जिंदगी मुस्कुराई
(B) जानवर और जानवर
(C) कोशी का भरवार
(D) बहती गंगा
Ans. (B)
Class 12th Hindi Chapter 8 Objective Question Answer
Q29. मोहन राकेश का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) महुई, आजमगढ़
(B) जंडीवाली गली, अमृतसर
(C) अनूपपुर, मध्य प्रदेश
(D) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
Ans. (B)
Q30. 'सिपाही की माँ' किस एकांकी संग्रह से लिया।गया है?
(A) ऊसर
(B) भोर का तारा
(C) रेशमी टाई
(D) अंडे के छिलके तथा अन्य एकांकी
Ans. (D)
Q31. मुन्नी और मानक की माँ का नाम है-
(A) कृष्णा
(B) किशनी
(C) बिशनी
(D) विमली
Ans. (C)
Q32. 'सिपाही की माँ' एकांकी के अनुसार लड़ाई कहाँ हो रही है?
(A) लाहौर
(B) बर्मा में
(C) बंगाल
(D) जापान में
Ans. (B)
Q33. मोहन राकेश की एकांकी का शीर्षक है-
(A) 'रोज'
(B) 'सिपाही की माँ'
(C) 'जूठन'
(D) 'शिक्षा'
Ans. (B)
Q34. सिपाही की माँ कौन है?
(A) द्रुपददेई
(B) बिशनदेई
(C) लखनदेई
(D) हरखदेई
Ans. (B)
Q35. 'सिपाही की माँ' एकांकी में कुंती कौन है?
(A) बिशनदेई की बहन
(B) सिपाही की माँ
(C) पड़ोसिन
(D) मुन्नी की मौसी
Ans. (C)
Class 12th Hindi Chapter 8 Objective Question Answer
Q36. 'रवेस' क्या होता है?
(A) रेशमी चादर
(B) ऊनी चादर
(C) मोटे सूत की बुनी चादर
(D) कंबल
Ans. (C)

0 Comments